Covid-19 : क्या Monsoon में बढ़ेगा Corona, AIIMS डायरेक्टर ने दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-06-28 489

More than 5 lakh people have been infected in India by the epidemic coronavirus, while more than 15 thousand people have died. At the same time, health experts have warned that the corona peak is yet to come in India. Many reports claim corona infection to increase in India during the monsoon season. However, New Delhi-based AIIMS director Dr. Randeep Guleria has said that there is a 'major change' in corona virus infection in the country with the onset of monsoon. Not gonna happen

महामारी कोरोना वायरस से भारत में 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भारत में अभी कोरोना का पीक आना बाकी है। कई रिपोर्ट्स में मानसून के सीजन में भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने दावा किया जा रहा है।हालांकि नई दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मॉनसून आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में कोई 'बड़ा बदलाव' नहीं होने वाला है.

#DrRandeepGuleria #AIIMS #Coronavirus